NEWSPR डेस्क। बिहार में भले ही शराबबंदी हो, लेकिन यहां आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जो विवाद खड़ा कर देते है। अब ऐसा केस राजधानी पटना से सामने आया है जो शराबबंदी पर सवाल खड़ा कर रहा है। राजधानी पटना की मुख्य सड़क पर नशे में धुत्त एक शराबी के बीच सड़क पर हंगामा करने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने सड़क पर हंगामा करते हुए शराबबंदी की धज्जियां उड़ा दी। वो राजधानी की सड़कों पर स्कूटी लेकर निकला था पर शराब के नशे में वो इस कदर चूर था कि उससे स्कूटी नहीं चल पा रहा था। नशे में धुत्त युवक ने पहले तो स्कूटी से बिहार सरकार के नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी, फिर उल्टे स्कॉर्पियो सवार महिला से ही उलझ पड़ा।
दरअसल मामला पटना के कदमकुआं इलाके का है जहां बीच सड़क पर शराबी की हड़कत देख महिला अधिकारी शकते में पड़ गई। शराबी ने महिला अधिकारी के साथ बीच सड़क पर बदसलूकी भी की है। अधिकारी महिला को बचाने के लिये आस पास से लोग इकट्ठा हो गए और शराबी की जमकर पिटाई करते हुए थाना के हवाले कर दिया है। युवक शराब के नशे में इस कदर चूर था कि घण्टो पुलिस को भी थाने में उसका हाई वोल्टेज ड्रामा देखना पड़ा। पुलिस ने युवक धर्मवीर को कई बार ब्रेथेनेलाइजर से शराब मापने की जुगत करते रहे। लेकिन उसकी नौटंकी के आगे सब फेल हो रहा था।
आखिरकार बहुत समझाने के बाद उसके शराब पीने की पुष्टि ब्रेथेनेलाइजर से हो पाई है। शराबी युवक धर्मवीर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और सैदपुर इलाके से गुजरने के दौरान शराब के नशे में महिला अधिकारी से उलझ पड़ा है। फिलहाल पुलिस युवक धर्मवीर को गिरफ्तार कर थाना लाई है जहाँ आगे की कार्रवाई की जा रही है। दरअसल शराब बंदी को सख्ती से लागू करने में कहाँ चूक हो रही है ये सोंचने वाली बात है। जहाँ शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन उसके बावजूद शराब माफिया और होम डिलीवरी करने वाले लोग शराब बंदी कानून को पलीता लगाने में लगे हुए हैं।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…