NEWSPR डेस्क। राज्य के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब से कई लोगों की हुई मौत के बाद शासन और प्रशासन अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएम-एसपी को शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने का टास्क दिया है। इसके बाद जिला पुलिस और उत्पाद विभाग काफी सक्रिय है। अंग्रेजी शराब की तस्करी और बिक्री करने वाले तस्कर पुलिस की बढ़ी सक्रियता से कुछ सतर्क जरूर हुए हैं । फिर भी अवैध शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध शराब की बिक्री नहीं रूक रहा।
तस्कर राजधानी पटना तक शराब की खेप पहुंचा दे रहे हैं। पुलिस और मद्य निषेद विभाग लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में पत्रकार नगर थाने की पुलिस टीम और मद्य निषेध विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जब्त किया गया है। ट्रक में शराब का कार्टन लदा हुआ था। बताया जा रहा है कि ट्रक पंजाब से सिलीगुड़ी जा रहा था। पुलिस ने ये कार्रवाई नंदलाल छपरा बाईपास पर की है। साथ ही ट्रक के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…