बिहार : शराब की बोतल लहराते हुए पुलिस को चैलेंज देनेनवाला युवक गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में इन दिनों जहरीली शराब का कहर है। मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज, समस्तीपुर सहित कई जिलों में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही हैं। इसको लेकर सूबे में जमकर राजनीति भी हो रही। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। इधर सरकार भी शराब को लेकर लगातार बैठकें कर रही है। पुलिस भी शराब और तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान एक शराबी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो शराब की बोतल लहराते हुए पुलिस प्रशासन को चैलेंज कर रहा था। और ये वीडियो उस वक्त वायरल हो रहा था जब बिहार के मुख्यमंत्री व वरीय अधिकारी जिस समय शराबबंदी कानून के उल्लंघन मामले को लेकर हाईलेवल मीटिंग कर रहे थे। उसी समय एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।

दरअसल जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें एक लड़का अपना नाम-पता बताते हुए शराब से भरी बोतल दिखा रहा था। वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि छठ के समय किसी घर के पास का वीडियो है। जिसे अर्ध्य के लिए सजाया गया था। वीडियो में एक लड़का जो अपना नाम संतोष यादव बता रहा है वो शराब की बोतल दिखाकर पुलिस को चैलेंज करता है।

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की भी भद्द पिटनी शुरु हो गयी। सूबे में शराबबंदी कानून का खौफ नहीं है, इसे उदाहरण के तौर पर दिखाया जाने लगा। वीडियो में युवक अपना नाम और पता भी बता रहा था।  यह वीडियो दरभंगा का बताया जा रहा है। जिसके बाद दरभंगा एसपी ने वीडियो की जांच करने के आदेश दिये। जांच के बाद दरभंगा के करीबचक से युवक को गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article