NEWSPR डेस्क। बिहार में शराब और शराब तस्करी रोकने को लेकर ताबड़तोड़ कारवाही देखने को मिल रहा है और देखने को मिल रहा है बिहार में शराब को लेकर एक से बढ़ कर एक हैरत भरी खबरें ताजा मामला हाजीपुर का है , जंहा MBBS की पढ़ाई कर रही की छात्रा को पुलिस ने शराब तस्करी का गैंग चलाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअसल बिहार के हाजीपुर में हाई प्रोफाइल शराब तस्कर गैंग का खुलासा हुआ है, मेडिकल की छात्रा सहित दो शातिर शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
देर रात हाजीपुर नगर थाना की पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर के घर पर छापेमारी की थी। पुलिस इलाके के कुख्यात और शराब तसकरी के पुराने मामलो को लेकर फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी करने पहुंची थी। नगर थाना के चिकनौटा स्थित एक मकान पर जब छापेमारी हुई, तो पुलिस ने 2 कुख्यात शराब तस्करो को मौके से गिरफ्तार किया। लेकिन हैरत ये की शराब तस्करी के नेटवर्क में मौके से एक मेडिकल की छात्रा भी पकड़ी गई। गिरफ्तार छात्रा गया मेडिकल कालेज की MBBS की छात्रा है, जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मेडिकल छात्रा कुख्यात शराब तस्कर विकास सिंह की पत्नी है , जबकि तस्कर का एक अन्य भाई भी मेडिकल का छात्र बताया ज रहा है।
एक तरफ जंहा सरकार और पुलिस शराब का नमोनिशान मिटाने में जुटी है। मेडिकल छात्रा के इस मकान में हुई छापेमारी के दौरान बैडरूम से लेकर गैराज तक से शराब का जखीरा मिलने लगा। पुलिस ने घर से 2 लक्जरी गाड़ियों सहित 4 गाड़िया जप्त की। गाड़ियों में डिलेवरी के लिए शराब भरा था। पुलिस के अनुसार तस्कर विकास की पत्नी भी अपनी पढ़ाई के साथ शराब के कारोबार में शामिल थी और पूरा कारोबार इनके घर से चल रहा था। गिरफ्तार दोनों तस्कर पिछले कई सालों से शराब मामलो में शामिल थे और शराब तस्करी मामले में फरार थे। पुलिस ने दोनों तस्करो के साथ मेडिकल छात्रा को भी तस्करी के इस तरह के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शराब को लेकर तमाम शख्तियों के बावजूद बिहार में शराब तस्करी के एक से बढ़ कर एक मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी के इस हाई प्रोफ़ाइल कनेक्शन वाले मामले और बेहद पढ़े लिखे वर्ग से आने वाले लोगों के शामिल होने की खबर ने सबको हैरान जरूर किया है। नगर थाना के चिकनौता मोहल्ला में पूर्व के शराब मामले के फरार अभियुक्त थे विकास सिंह उर्फ हीरा। उन्हीं के घर में उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस के द्वारा किया गया था । छापेमारी जब किया गया तो उनके घर से दो चार चक्का गाड़ी मिला, जिनसे शराब मिला। उनका जो बेडरूम था उसके बेड में भी शराब छुपाया हुआ था। करीब 300 से ज्यादा अंग्रेजी शराब की बोतलें वहां से बरामद हुआ है। उनकी गाड़ी और उनके बेड से बरामद हुआ है। पहले भी वह शराब के और अन्य कांडों में वांछित रहे हैं। उनके घर में उनकी पत्नी भी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है। उनके एक भाई भी डॉक्टर है। सब मिलकर के शराब का धंधा कर रहे थे। इसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सभी को जेल भेजा गया है।