भाग्यलक्ष्मी सम्मान समारोह का आयोजन, मंत्री लेसी सिंह ने बेटियों कों किया सम्मानित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में आज भाग्यलक्ष्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिहं ने किया। मोतिहारी नगर के एक निजी आवासीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इन्टर और मैट्रिक की परीक्षा मे प्रथम स्थान लाने वाली टॉपर बेटियों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों मे बेहतर कार्य करने वाली महिला जन प्रतिनिधियों और चयनित महिला उधमियों को सम्मानित किया।

इसके साथ ही उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रो मे बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को अंगवस्त्र, शिल्ड और पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि  राज्य सरकार की भाग्यलक्ष्मी एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मकसद है लड़कियो के भविष्य को मजबूत करना है। बेटियों की पढ़ाई-लिखाई में आने वाली आर्थिक कठिनाई को दूर करना है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लड़कियो के अनुपात को बढ़ाना जिसमें महत्वपूर्ण है भ्रूण हत्या और अन्य प्रकार के हिंसा को रोकना। सरकार ने उन जरूरतमंद लोगो को जो गरीबी रेखा से नीचे है। उनके घरों में बेटियो के जन्म होने पर और उनके 21 साल में शादी होने तक दो लाख रूपये का प्रोत्साहन राशि देती है। साथ ही लड़की जन्म होने पर उन माताओ को भी 5100 रूपये दिये जाते है।

इस महत्वपूर्ण योजना का प्रचार प्रसार दूर-दराज के इलाको में करने की जरुरत है लाकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले गरीब परिवार की महिलाए सरकार की इस योजना से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए जन प्रतिनिधियों को आगें आने और गरीबों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना से लाभान्वित किया जा सके। समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय भी मौजूद रही।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article