News PR Live
आवाज जनता की

उद्योग मंत्री ने मोतिहारी को डॉ राधाकृष्णन सभागार में की बैठक, विधायक जनप्रतिनिधियों को दिलवाई शपथ, उद्योग को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में रविवार को डॉ राधाकृष्णन सभागार में विधायक, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विधायक, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई।

इस दौरान सर्वप्रथम मंत्री को चंपा का पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी के उपस्थिति में उद्योग विभाग से संबंधित समीक्षा की गई। पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से उद्योग विभाग के द्वारा निम्न विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ,उद्योग प्रोत्साहन नीति, बियाडा, औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना ,मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु कलस्टर विकास योजना के साथ-साथ अन्यान पर विस्तृत चर्चा की गई ।

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना अंतर्गत कार्य प्रगति की विस्तृत चर्चा की गई। जिसके बाद मंत्री ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित बैंक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थी को ऋण मुहैया कराने में अनावश्यक न परेशान करें। समस्या का निदान करते हुए आसानी से ऋण मुहैया कराएं ।

- Sponsored -

- Sponsored -

उन्होंने कहा कि उद्यमी योजना का लाभ पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ मुहैया कराएं। कोई भी बिचौलिया गिरी ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जाए। शहर में छोटे उद्योग को प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही बड़े उद्योग की स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए ।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार, माननीय मंत्री गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग, बिहार, डॉक्टर खालिद अनवर, एमएलसी राणा रणधीर सिंह, माननीय विधायक, मधुबन श्याम बाबू यादव ,माननीय विधायक,पिपरा कृष्ण नंदन पासवान ,माननीय विधायक ,हरसिद्धि प्रमोद कुमार सिन्हा ,माननीय विधायक, रक्सौल लाल बाबू गुप्ता ,माननीय विधायक ,चिरैया सुनील मणि तिवारी, माननीय विधायक, गोविंदगंज सांसद प्रतिनिधि ,डॉ लाल बाबू प्रसाद रूपेश कुमार श्रीवास्तव, उधोग निदेशक, बिहार उप विकास आयुक्त, जिला उद्योग प्रबंधक के साथ साथ सभी संबंधित पदाधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.