NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में गुरुवार को अंचल कार्यालय के आईटी सहायक पर अश्लील हरकत और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में महिला विकास मित्रों ने उनकी जमकर पिटाई कर डाली। महिलाओं ने सहायक को उनके कार्यालय कक्ष में पीट दिया। वहीं इस पिटाई से अंचल कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। वहीं महिला विकास मित्रों ने आईटी सहायक पर फोन पर प्यार जताने और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने की बात कही। जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ है।
फोन पर प्यार जताना और अश्लील भाषा का ऑडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक महिला विकास मित्रों ने आईटी सहायक ओम प्रकाश गुप्ता पर अश्लील हरकत करने और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। इस बीच महिला विकास मित्र से फोन पर प्यार जताने और अश्लील भाषा के प्रयोग का ऑडियो वायरल हुआ है। पिटाई करने के बाद महिला विकास मित्रों ने सुगौली थाना को आवेदन देकर जाति सूचक अपशब्द बोलने और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। सुगौली थाना को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिये गये आवेदन में सभी विकास मित्रों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपते हुए कहा है कि पंचायत के विकास कार्यों से जुड़े मामलों सहित आय, जाति और आवास प्रमाण पत्रों के लिए आरटीपीएस कार्यालय आना जाना पड़ता है। जिस दौरान आईटी सहायक ओमप्रकाश गुप्ता के प्रायः अश्लील हरकत करने का सामना करना पड़ता है। जिसके साथ ही कार्य जानबूझ कर देरी किया जाता है। जिससे सरकारी कार्यों के सम्पादन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आईटी सहायक को हटाने की मांग
आईटी सहायक के इस हरकत से तंग विकास मित्रों से कार्यालय में शुरू हुए विवाद के बाद बाहर निकले आईटी सहायक के साथ मारपीट किया। जिससे अंचल कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। भगदड़ के कारण अपना काम आरटीपीएस में कराने आये लोग भी भाग निकले। इधर मिली जानकारी के अनुसार अंचवाधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बीडीयो के साथ संयुक्त प्रतिवेदन डीएम को भेजकर आईटी सहायक ओमप्रकाश गुप्ता को हटाने की मांग किया है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट