NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो जाएगा। वहीं कल यानि बुधवार से प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने, नामांकन पत्रों की जांच करने और नाम वापसी करने के लिए प्रत्याशियों का समय निर्धारित किया है। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अधिकतम 7 दिनों का समय मिलेगा।
बता दें कि अधिसूचना जारी होने और आचार संहिता लगने के बाद चुनाव के भावी प्रत्याशियों, नेताओं और अधिकारियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देर्शों का पालन करना जरूरी हो जाएगा। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि तीन स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए करीब 2.59 लाख प्रतिनिधि चुने जाएंगे।
बिहार में 24 सितंबर से पंचायत चुनाव शुरू होने वाले हैं जो कि होकर 12 दिसंबर तक कुल 11 चरणों में संपन्न होंगे। 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर 2021 को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।