बिहार : नहाय खाय के साथ छठ शुरू, छठ घाटों पर NDRF-SDRF की टीमें तैनात रहेंगी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। नहाय खाय को लेकर पटना सहित बिहार के गंगा घाटों पर व्रतियों की भीड़ देखी जा रही है। घाटों पर कोई हादसा न हो, इसके लिये राज्य सरकार ने छठ घाटों पर खास इंतजाम कर रखा है। घाटों पर साफ-सफाई के साथ ही NDRF और SDRF की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह का हादसा होने पर तुरंत बचा कार्य किया जा सके। छठ तक घाटों पर NDRF और SDRF की टीमें तैनात रहेंगी। NDRF के 600 से ज्यादा अधिकारी और जवान पटना, नालंदा, मुंगेर, भोजपुर, सुपौल बक्सर और दरभंगा में तैनात रहेंगे जबकि राज्य के बाकी जिलों में SDRF की टीम को तैनात किया गया है।

सबसे ज्यादा NDRF के अधिकारी और जवानों की तैनाती राजधानी पटना में की गई है।यहां करीब 7 टीम दानापुर के पीपा पुल से पटना सिटी के तक तैनात की गई है जिसमें 30 अधिकारी और 400 जवान हैं। NDRF और SDRF टीम के साथ ही सरकार ने स्वास्थय विभाग की टीम को भी तैनात किया है।विभिन्न घाट के किनारे एंबुलेंस की टीम तैनात रहेगी और अस्पतालों के चिकित्सकों की भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

 

Share This Article