NEWS PR DESK- भागलपुर चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन आज सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों के साथ-साथ अपने घरों में बनाए गए कृत्रिम तालाबों में भी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया।सुबह के समय घाटों पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पूजा अर्चना कर सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती नजर आईं।सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे।
गंगा घाटों पर एसडीआरएफ की टीमों, स्थानीय गोताखोरों और आपदा मित्रों को भी तैनात किया गया था ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।छठ मईया के गीतों और जयघोषों के बीच आस्था और उल्लास के वातावरण में यह महापर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।