Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले आशा कार्यकर्ता के घर मिले 32.42 लाख पुलिस का बड़ा एक्शन

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जमुई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है झाझा विधानसभा क्षेत्र के राजल कला गांव में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश को बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर महेंद्र यादव नामक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में नगद पाया गया सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी।

बताया जा रहा है छापेमारी के दौरान महेंद्र यादव के घर से 32 लाख 42000 नगद बरामद किया गया है पूछताछ के दौरान महेंद्र यादव इस रकम के स्रोत के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।

इतनी बड़ी राशि चुनाव से पहले उनके घर से मिलने पर पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है वही एसडीपीओ ने जानकारी दिया कि चुनावी गतिविधियों से जुड़ा हुआ हो सकता है हालांकि अब तक किसी राजनीतिक संबंध की पुष्टि नहीं की गई है।

Share This Article