बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 6 नवम्बर को 121 सीटों पर मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम,अलर्ट मोड में प्रशासन

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवम्बर को होने जा रहा है। इस चरण में राज्य की 121 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

राज्य के विभिन्न जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने बताया कि हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में करीब 2.45 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.28 करोड़ पुरुष, 1.16 करोड़ महिला और लगभग 50 हजार थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान समय में कुछ कटौती की गई है।


राजनीतिक दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महागठबंधन और एनडीए दोनों ही दल इस चरण को निर्णायक मान रहे हैं। चुनावी मैदान में कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है।
मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात। 25 जिलों में ड्रोन से निगरानी। 11,000 बूथ संवेदनशील घोषित। 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मियों की तैनाती पूरी

Share This Article