BIG BREAKING- ट्रेन की AC बोगी से कोच अटेंडेंट का अपहरण, विरोध करने पर फायरिंग, बिहार में अपराधियों का दुस्साहस

Rajan Singh

NEWSPR DESK- बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की ट्रेन की एसी बोगी से कोच अटेंडेंट का अपहरण कर लिया गया है विरोध करने पर फायरिंग भी की गई है।

दरअसल आपको बता दे की हटिया से पटना आ रही 18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के एसी बोगी B 5 से अपराधियों ने कोच अटेंडेंट राकेश कुमार को पिस्टल के बल पर ट्रेन से उतरा फिर अपहरण कर लिया।

आपको बता दे कि विरोध करने पर चार पांच अपहरण कर्ताओं ने एक दो राउंड फायरिंग भी की इसके बाद वे राकेश को मारपीट करते हुए ले गया घटना शुक्रवार को शहरी हॉट और बाढ स्टेशन के बीच दिन के करीब 11:45 बजे हुई है।

आपको बता दे कि राकेश मूल्य रूप से बंगाल के चितरंजन के रहने वाले हैं इस मामले को लेकर बाढ आरपीएफ में केस दर्ज कर लिया गया बाढ बख्तियारपुर मोकामा की रेल और Rpf की टीम के साथ स्थानीय पुलिस बाढ से मोकामा तक छापेमारी कर रही है।

खबर जैसे ही फैली पुलिस की हाथ पैर फूल गई दिन के उजाले में ट्रेन को रुकवा कर कोच अटेंडेंट को अपहरण करना कहीं ना कहीं रेल प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठाते हैं मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले शराब पकड़वाई थी पंडारक सें।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

Share This Article