NEWS PR DESK- सूबे में फर्जी पुलिस, प्रशासन और विभागीय पदाधिकारी बनकर साइबर ठगी का मामला बढ़ता ही जा रहा है, इसी बीच मुजफ्फरपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहा बदमाशो ने खुद को इनकम टैक्स का अफसर बताते हुए एक घर को निशाना बनाया और लाखो के आभूषण सहित कैश लूटपाट कर भाग निकला. बदमाशो का दुशाहस देखिए बगल में थाना होने के बावजूद भी घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकला. बताया जा रहा है की लगभग पांच से छः की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हालाकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
बता दें की घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद बाजार की है, जहा बुधवार की अहले सुबह गौरी साह के मकान में कुछ लोग खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए घर में घुसे और फिर कई मिनटों तक सामान को इधर से उधर कर के आभूषण रखे लॉकर से लाखो रुपए के आभूषण और कैश लूट कर भाग निकला.
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमर पड़ी. स्थानीय लोगो में अब दहशत का माहोल देखने को मिल रहा है, क्योंकि घटना थाना से महज कुछ ही दूरी पर ही घटित हुई है. वहीं परिजनों द्वारा पुलिस को आवेदन दिए जाने की तैयारी की जा रही है और सीसीटीवी खंगाली जा रही. इधर सूचना के बाद बेनीबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया.
इधर मामले में बेनीबाद थानाध्यक्ष साकेत सार्दुल ने बताया की घटना की सूचना मिली है, पीड़ित पक्ष द्वारा अबतक आवेदन प्राप्त नहीं है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगारा जा रहा है.