प्रशांत किशोर के आरोप पर बोले संजय जायसवाल, पीके को बताया झूठा….

Rajan Singh

NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर पहुंचे बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल ,जहा प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जन सुराज पार्टी की जिस आम सभा का हवाला दिया जाता है, वह कभी हुई ही नहीं।

सरत कुमार मिश्रा को हटाकर उदय सिंह और मनोज भारती को अध्यक्ष बनाया गया, जबकि इसकी कोई आधिकारिक बैठक नहीं हुई। ऐसे में यह सवाल उठता है कि पुराने पदाधिकारी कहां गायब हो गए।

वही प्रशांत किशोर द्वारा बार बार संजय जायसवाल पर आरोप मामले में अपना पक्ष रखते हुए उनकी जन सुराज पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीके की पांच गारंटियों पर जवाब देते हुए कहा कि पीके ने जनता से झूठ बोला है. संजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि पीके ने 2 अक्टूबर 2022 को कहा था कि पहले वह बिहार के सभी जिलों में पदयात्रा करेंगे और जनता चाहेगी तभी पार्टी बनाएंगे।

लेकिन उससे पहले ही 22 अगस्त 2022 को जन सुराज पार्टी का विज्ञापन निकाला गया था, जिसे छोटे अखबारों में छापा गया ताकि बिहार की जनता को पता ही न चले। उन्होंने सवाल उठाया कि एक ही पार्टी को 2024 में दोबारा लॉन्च करने का क्या मतलब है, जबकि इसके पदाधिकारी भी वही है.

Share This Article