NTPC शिलान्यास को लेकर DDC और सिटी SP ने किया स्थल निरीक्षण

Rajan Singh

NEWSPR DESK- भागलपुर 15 सितंबर को प्रस्तावित पीरपैंती एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह और सिटी एसपी शुभांक मिश्र ने स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने एनटीपीसी परिसर में बनाए जा रहे टेंट और कार्यक्रम स्थल का बारीकी से जायजा लिया।

डीडीसी ने कहा कि शिलान्यास समारोह में बड़े पैमाने पर जनसमूह और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी अपेक्षित है, इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, मंच प्रबंधन और अन्य आवश्यक सुविधाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डीडीसी और सिटी एसपी ने प्रखंड मुख्यालय का भी दौरा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

सिटी एसपी शुभांक मिश्र ने पुलिस बल की तैनाती, भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील बिंदुओं पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे ताकि कार्यक्रम शांति और सुरक्षा के माहौल में संपन्न हो सके।इसी क्रम में दोनों अधिकारियों ने मानिकपुर पंचायत स्थित ऐतिहासिक जिक्छो पोखर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। डीडीसी ने निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह जीर्णोद्धार क्षेत्र की धरोहर को सहेजने के लिए अहम कदम है।मौके पर ट्रैफिक एसडीएम अशोक कुमार, डीएसपी आशीष कुमार, एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। सभी ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों पर संतोष जताते हुए समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया।

Share This Article