NEWS PR DESK- पटना के प्रतिष्ठित होटल मौर्य में आयोजित ‘टाइम्स बिजनेस अवार्ड- 2025’ समारोह में रियल एस्टेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा पटना की धरती पर दो प्रोजेक्टों ‘गोवा सिटी’ और ‘सिंगापुर रेसिडेंसी’ के लिए पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।
संजीव श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, मेरी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। हम पटना में आधुनिक, टिकाऊ और लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।”
अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी संजीव श्रीवास्तव की सराहना करते हुए कहा कि रियल एस्टेट जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में बिहार में उन्होंने जिस तरह से काम किया है, वह प्रेरणादायक है। आप जैसे युवा इस तरह का काम करके विकसित बिहार में अपनी भूमिका निभायी है, यह बिहार के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर शहर की कई जानी-मानी हस्तियां, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। आयोजन का उद्देश्य बिहार और खासकर पटना में व्यापार, उद्योग और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना था। इस आयोजन के माध्यम से बिहार के उभरते हुए कारोबारियों और उद्यमियों को एक सशक्त मंच मिला, जहां उन्हें उनके योगदान के लिए पहचान और प्रोत्साहन मिला।