कमरगंज गांव में मैसासूर का सहार्दत दिवस एवं शरदार भगत सिंह का जन्म जयंती समारोह हर्षोल्लास का मनाएं

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत में मैंसासूर सहार्दत दिवस एवं शरदार भगत सिंह का जन्म जयंती समारोह मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने किया कार्यक्रम का मंच संचालन चन्द्रहास यादव ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मंचासीन राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बांका के संगठन प्रभारी दिवाकर कुशवाह.

भुर्तपुर्व प्रोफेसर शालिग्राम यादव, पुर्व प्राचार्य उमेश बोध,पुर्व अनुमंडल पदाधिकारी बीएसएनएल अखलेसर पासवान, पुर्व एसबीआई के अस्टीटेड मैनेजर अजब लाल यादव,पुर्व अभीयंता शिवनंदन ठाकुर, महेश अम्बेडकर,शंकर दास थे/कार्यक्रम की शुरुआत मैंसासूर एवं , सरदार भगत सिंह के तेलचीत्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया/इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने मैसूर एवं शरदार भगत सिंह के जन्म जयंती पर इनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए इनके राहों पर चलने का संकल्प लेते हुए भारत के संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया

साथ ही कहा कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के द्वारा लिखी गई संविधान को वर्तमान सरकार मिटाने का काम रही/जो इसे बचाने लिए हम लोगों को साथ मिलकर बचाना कि बात कही/इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमरगंज के ग्रामीण जयमल यादव, मुकेश साह, मंदिर यादव,संजय साह, अरविंद यादव, सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे

Share This Article