NEWSPR DESK- रेल यात्रियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है. दरअसल रेल मंत्री ने सोमवार को सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तीन प्रीमियम अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. वही मुजफ्फरपुर जंक्शन से चर्लपल्ली(हैदराबाद) तक अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है. सुबह 11 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 पर आयोजित समारोह में मुजफ्फरपुर सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी और नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने ट्रेन की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जैसे ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई, तालियों और नारों से पूरा प्लेटफॉर्म गूंज उठा।
बीजेपी सांसद सह केंद्रीय गृह मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने सोमवार दोपहर 12 बजे बताया यह ट्रेन केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक-आर्थिक संबंधों को मजबूत करने वाली कड़ी है।
बता दें की मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम पटना जंक्शन पर हुआ, जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक साथ 7 नई ट्रेनों का शुभारंभ किया।