जगदेव पथ में बना भगवान कृष्ण के रासलीला पर आधारित पंडाल पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मौजूद रहे पंकज रंजन सहित संजीव श्रीवास्तव

Rajan Singh

NEWSPR DESK- पूरे बिहार में दुर्गा पूजा की धूम अनेकों पंडाल बना रहे हैं पटना के डाक बंगला पर भव्य पंडाल तो सिपारा में राम मंदिर तो वहीं आपको बताते की जगदेव पथ में 25 सालों से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है जो कि हर साल थीम चेंज होती रहती है इस बार भगवान कृष्ण की रासलीला पर बनाई गई थी जैसा पंडाल का आकार दिया गया.

इस मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन वरिष्ठ नेता अजय कुशवाहा, पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव निरंजन कुशवाह पप्पू सहित तमाम लोग मौजूद रहे

इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जगदेव पथ पहुंचे और माता रानी का आराधना किया उन्होंने कहा कि सुख समृद्धि तमाम बिहार वासियों को भगवान बनाए रखें हम बिहार वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं

Share This Article