भागलपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे सोमवार को भागलपुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताएगी और इस बार भी राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी। चौबे ने विश्वास जताया कि भागलपुर सीट पर भी एनडीए का ही उम्मीदवार विजयी होगा।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की डिग्री को लेकर लगाए गए आरोप पर अश्विनी चौबे ने कहा कि राजनीति में मर्यादा और सुचिता का पालन बेहद जरूरी है। बिना तथ्य के किसी पर आरोप लगाना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर सम्राट चौधरी के खिलाफ लगाए गए आरोप गलत साबित होते हैं, तो उन्हें मानहानि का मुकदमा दर्ज करना चाहिए और अदालत का शरण लेना चाहिए।चौबे ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास के नए अध्याय लिखे हैं।
और जनता अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के नेतृत्व पर भरोसा करती है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने और लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है, जबकि एनडीए जनता के विश्वास और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा। आज के प्रेस वार्ता में भाजपा नेता दिलीप कुमार मिश्रा के साथ कई भाजपा नेता मौजूद थे।