NEWS PR DESK- बिहार के मुजफ्फरपुर में मेला देख कर लौट रही एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार चार युवकों ने बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बेहोसी की हालत में सभी आरोपी छोड़कर फरार हो गया. इधर पुलिस ने तत्वरिता के कारवाई करते हुए दो आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना करजा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में मेला देखकर लौट रही एक नाबालिक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म. बताया गया की किशोरी को पीछे से एक युवक पकड़ लिया और सड़क किनारे बगीचे में ले गया फिर बारी-बारी से चार युवको ने दुष्कर्म किया. युवती चिल्लाती रही चीखती रही रहम की भीख मांगती रहि लेकिन चारो दरिंदो ने एक नही सुनी. वही बेहोशी की हालत में किशोरी को छोड़कर फरार हो गया।
किसी तरह किशोरी अहले सुबह घर पहुंची और परिजनों की जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया. पुलिस मौके पर पहुच कर छानबीन की. प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. इधर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां मेडिकल जांच कराया गया।
मामले में ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म का मामला वादित हुआ है, पुलिस ने कुछ आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. किसी भी आरोपी को बक्शा नही जायेगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।