NEWS PR DESK- मुंगेर विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर फ्लाइंग स्कवायड टीम द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान 165 मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी किला गेट के समीप चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान टीम ने बाइक सवार एक युवक की जांच की।
तलाशी के दौरान उसके पास से 1.72 किलो ग्राम चांदी जब्त किया। युवक लखीसराय जिला के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र का निवासी करण कुमार है। बरामद चांदी का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख रुपया बताया जाता है।
हालांकि करण कुमार द्वारा बरामद चांदी का कोई प्रमाणिक कागजात टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिस कारण चांदी को जब्त कर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग मुंगेर अंचल मुंगेर को सूचित करते हुए कोषागार में जमा करा दिया गया है।