लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की चप्पल हुई चोरी, लिख दिया SDO को पत्र, चप्पल चोरी रोकने के लिए गार्ड की मांग, पत्र वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अरेराज के एक पदाधिकारी ने एसडीओ को ऐसा पत्र लिखा है जिसे पढ़कर वह खुद चौंक गए हैं। 26 अगस्त को अरेराज अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का स्टेडियम में टहलने के दौरान चप्पल चोरी हो गया। जिसे लेकर उन्होंने एसडीओ को चप्पल चोरी को रोकने के लिए स्टेडियम में प्रहरी की प्रतिनियुक्ति के लिए शिकायत निवारण पत्र लिखा दिया। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो गया।

पत्र में लिखा था कि स्टेडियम में सुबह टहलने के दौरान अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का चप्पल चोरी हो गया। चप्पल चोरी होने के बाद उन्होंने एसडीओ को पत्र भेजकर स्टेडियम में चप्पल चोरी रोकने के लिए प्रहरी की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की थी।

बता दें कि स्टेडियम में सुबह-सुबह कई प्रकार के लोग घूमने और टहलने आते हैं। जिसमें पदधिकारी, सैनिक की तैयारी करने वाले बच्चे, व्यवसायिक सहित लोग शामिल हैं। स्टेडियम से चप्पल चोरी होना बड़ी बात है। वह भी पदधिकारी का चप्पल चोरी होना और भी बहुत बड़ी बात है। पत्र के अनुसार घटना 26 अगस्त की बतायी गई है। पत्र में स्टेडियम में चप्पल चोरी को रोकने के लिए एक प्रहरी या सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गयी है।

Share This Article