NEWSPR/DESK : बिहार से जुडी तमाम अपडेट्स
- बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुंचे बीजेपी दफ्तर, आज भारतीय जनता पार्टी का एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक है पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना जा रहा है। करुणा काल के दौरान पार्टियों की गतिविधियां रुक गई थी अब पार्टियों की गतिविधियां शुरू हो गई है ।
- पटनासिटी :–दिदारगंज थाना क्षेत्र के NH-30 स्थित पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी से नकाब पोश अपराधियो ने मोबाइल और नगद रुपये की लूट। लूट के दौरान अपराधियो ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मार कर किया घायल । घायल कर्मचारी ,को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ,
- गोपालगंज – चोरी के शक में दो नाबालिग युवकों को पकड़ा। पेड़ में बांधकर रात भर की पिटाई। मौके पर थावे पुलिस पहुँच दोनों चोरों को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ।थावे थाना के लछवार पंडित टोला गाँव का मामला।
- मधुबनी –तीन दिनों से खत्म है कोरोना वैक्सीन । जिले में 30 प्रतिशत आबादी को अबतक लग चुका है कोरोना का टीका । प्रत्येक सप्ताह जिले को चाहिए 1 लाख वैक्सीन की डोज । आज शाम तक मिल सकता है जिले को वैक्सीन ।
- पटनासिटी :- सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की घटना स्थल पर मौत , तेज गति में डिवाइडर में टकराने से हुई घटना , दोनों युवक पटना के जकनपुर का था निवासी , दोस्तों के साथ वाटर पार्क घूमने निकला था , फतुहां थाना के भिखुआ मोड़ के पास NH 30 फोरलेन की घटना ।
- गोपालगंज – पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दो शराब तस्कर गंडक नदी में गिरे। लापता। एक के तैरकर बाहर निकलने की सूचना। दूसरे की तलाश जारी। मौके से पुलिस ने कई बोतल शराब किया जब्त। विशम्भरपुर के काला मटिहानिया की घटना।
- बारिश और वज्रपात ने सूबे में बिजली व्यवस्था को किया ध्वस्त ठनका गिरने से 100 से अधिक ट्रांसफार्मर जला ,ग्रामीण इलाकों में हुआ है सबसे अधिक नुकसान ,2000मेगावाट डिमांट घटा
- बिहार में कोरोना के टीका को लेकर चलाये जा रहे हैं महाअभियान पर लगी ब्रेक। आज 6200 की जगह मात्र 1650 केन्द्रों पर ही लगेगा टीका। टीके की कमी के कारण अभियान पर लगी है ब्रेक ।
- मौसम विभाग का अलर्ट अररिया और किशनगंज जिले के लोग रहे सतर्क आने वाले दो तीन घंटो के दौरान भारी बारिश के साथ साथ वज्रपात की है सम्भावना ।
- दरभंगा -प्लेटफर्म नंबर 1 पर शुक्रवार की शाम एक बार फिर बम की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई। नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से आए मोबाइल डिवाइसेस के एक पार्सल में आवाज होने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया जांच की गई तो संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
- बेगूसराय- बढ़ते अपराध के बीच सात थाना अध्यक्ष को किया गया इधर से उधर। आठ पुलिस पदाधिकारियों का भी किया गया तबादला। एसपी अवकाश कुमार ने किया तबादला। मटिहानी और फुलवरिया के हटाए गए थानाध्यक्ष