बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

Patna Desk

NEWSPR/DESK : बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

  1. बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट, शेखपुरा जिला के शेखपुरा, चेवाड़ा, अरियरी प्रखंड में अलर्ट, जमुई जिला के सिकंदरा, अलिगंज, बरहट प्रखंड में अलर्ट, लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील
  2. बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर जारी की चेतावनी, नवादा जिला के काशीचक, कौआकोल, नारदीगंज, नवादा, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड में अलर्ट, दोपहर 01 तक अलर्ट जारी
  3. हाजीपुर- बिहार का सबसे बड़ा बैंक डकैती कांड मामला, मामले में कई और अपराधी गिरफ्तार, वैशाली एसपी 2 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
  4. झमाझम बारिश से बिहार विधानसभा और डिप्टी सीएम के आवास समेत कई इलाकों में जलजमाव,वज्रपात से सूबे में कम से कम 7 की मौत
  5. हाजीपुर–वैशाली एसपी के आदेश पर करताहा थाना पुलिस ने 4 अपराधी को किया गिरफ्तार।। घटारो बाजार मे अपराध की योजना बनाते हुये गिरफ्तार। लोडेड देशी कट्टा भी बरामद,पकड़े गए अपराधी मधेपुरा का रहने वाला है।
  6. पटना –बारिश से बेहाल बिहार मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई सुबह 8:30 से लेकर 26 जुलाई सुबह 5:30 बजे तक 145.4 mm वर्षा हुई है पटना में हुई है । मौसम विभाग ने चेतावनी के रूप में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  7. शेखपुरा– राहगीर को मोटरसाइकिल सवार युवक ने मारी टक्कर इलाज के दौरान एक की मौत एक घायल सदर अस्पताल में भर्ती बरबीघा थाना के एनएच 82 की घटना
  8. मधुबनी — आम के बगीचा की रखवारी कर रहे किसान की हत्या । सोए हुए अवस्था मे अपराधियों ने लाठी डंडे से पीटपीट कर की हत्या । अन्धरामठ थाना क्षेत्र के रौआहि गांव की घटना । पुलिस जुटी छानबीन में ।
  9. सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर, मधुबनी समस्तीपुर जिलों में अगले 3 घंटों में भारी बारिश बज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है लोगों से अपील किन गई है कि खुले स्थानों में नहीं जाएं और किसान खेतों में ना जाएं
  10. पटना-पटना में 145 एमएम बारिश हुई रिकार्ड रात 8.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक हुई रिकार्ड मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया है जारी आपदा विभाग के साथ आमलोगों को अलर्ट रहने की जरूरत
  11. बक्सर – दोस्त के घर से अंतिम संस्कार में शामिल हो कर लौटने के दौरान हथियार बन्द अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग सिमरी के राम दास राय थाना इलाके के बक्सर – कोइलवर तटबंध चौराहे की घटना , घटना को ले कर तरह तरह की चर्चा , स्थानीय पुलिस मामले की जाँच में जुटी ।
  12. मधुबनी — NH 57 पर पिकअप को लूटने का प्रयास असफल । भैरव स्थान थाना क्षेत्र के सामिया ढाला की घटना । गस्ती कर रही पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा । एक स्कार्पितों जप्त ।
  13. बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने समस्तीपुर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाँ हेमंत कुमार सिंह निलंबित कर दिया हैं डॉ हेमंत पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है ।
  14. खान एवं भूतत्व विभाग ने 22 खान निरीक्षकों का तबादला कर दिया है इन सभी को एक जिलों से दूसरे जिलों में भेजा गया है जबकि जिन जिलों में खान निरीक्षक का पद खाली है वहां जिला अधिकारी को कहा गया है कि किसी अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के लिए,
  15. पटनासिटी :– फतुहां थाना के कंचनपुर गॉव में दबंगो ने बुलडोजर से घर किया ध्वस्त , दर्जनों राउंड फायरिंग कर दहसत फैलाया , पुरानी जमीनी विवाद का मामला ।
Share This Article