बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

Patna Desk

NEWSPR/PATNADESK : बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

  1. बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
  2. पटना- मौसम विभाग का अलर्ट। पटना भोजपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश ,मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना
  3. बिहार भाजपा संगठन में बदलाव प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जारी की नई सूची प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी बनी महामंत्री प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभु बने प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक अनिल राम बने प्रदेश मंत्री महामंत्री जनक राम के मंत्री बनाये जाने पर हुआ फेरबदल
  4. पटना का कुख्यात अपराधी धीरज यादव गिरफ्तार, एसटीएफ ने बख्तियारपुर से किया गिरफ्तार, धीरज यादव पर कई संगीन मामले हैं दर्ज, एसटीएफ अपराधी धीरज यादव कर रही है पूछताछ
  5. पटना- तेजस्वी प्रसाद यादव का समाज कार्यक्रम, अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का नाव से करेंगे दौरा, राघोपुर की जनता से क्षेत्र में करेंगे मुलाकात
  6. दरभंगा-पार्सल विस्फोट मामले की जांच एनआईए ने की शुरू एनआईए की टीम घटना स्थल का करेगी निरीक्षण जीआरपी,जिला पुलिस और एटीएस टीम से लेगी इनपुट एनआईए की टीम तेलंगाना एटीएस से भी लेगी इनपुट 17 जून को दरभंगा स्टेशन पर हुआ था पार्सल विस्फोट
  7. बगहा- लगातार बारिश से पहाड़ी नदियों में उफान, एक दर्जन गांव में घुसा पानी, सड़क सहित खेत में लगे धान बिचड़ा को किया क्षतिग्रस्त, नदी के पानी से दहशत में हर्नाटांड़ ,महादेवा ,तरुआंव , सहित दर्जन भर ग्रामीण
  8. पटना- पूर्णिया में एसटीएफ की कार्रवाई, 50 हजार का इनामी कुख्यात नवीन मंडल हुआ गिरफ्तार, एसटीएफ की टीम कर रही पूछताछ
  9. समस्तीपुर- बागमती नदी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, खानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर की घटना
  10. पटना- 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी नवीन मंडल पूर्णिया से गिरफ्तार। एसटीएफ की कार्रवाई। नवीन मंडल को कोशी का आतंक भी कहा जाता है । सरकार ने नवीन मंडल पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।
  11. समस्तीपुर- बागमती नदी में डूबने से बच्चे की मौत।नदी में खेलने के दौरान हुई घटना ।खोजबीन के दौरान बागमती शव बरामद । मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । घटना खानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर की ।
  12. पालीगंज- जिला खनन पदाधिकारी और पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए सोन नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर रहे 5 ट्रैक्टरों को किया जब्त l पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़हरिया इंग्लिस गाँव की घटना l
  13. बेगूसराय- पारिवारिक विवाद में युवक ने आग लगाकर की आत्महत्या। छानबीन में जुटी पुलिस। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कमाल गांव की घटना।
  14. बेगूसराय – अपराधी सुनील निषाद की गोली मारकर हत्या। बीती रात अपराधियों ने भोज खाने के दौरान दिया घटना को अंजाम। चकिया थाना क्षेत्र के बिंद टोली की घटना।
  15. दानापुर- दियारा में गंगा घाट पर नहाने गई मां बेटी डूबी ।ग्रामीण कर रहे हैं शवों की तलाश। शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा गांव के हनुमान मंदिर घाट की घटना ।
  16. बाढ़-अहले सुबह बोलेरो ने अधेड़ को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत। गुस्साए ग्रामीणों ने सवेरा चौक के पास किया सड़क जाम।मुआवजे की कर रहे हैं मांग। काजीचक मोहल्ले का रहने वाला था मृतक।
  17. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारे गए पार्सल में विस्फोट के मामले की जांच एनआईए करेगी। गृह मंत्रालय से हरी झंडी के बाद एनआईए ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शुक्रवार को लखनऊ से एनआईए की टीम के बिहार आने की सूचना है। इसके बाद वह दरभंगा जाएगी।
Share This Article