NEWSPR डेस्क। बिहार में एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई है। पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल द्वारा आज अधिसूचना जारी की गई है। यह चुनाव 4 अक्टूबर को होगा। जिसका समय निर्धारण सुबह 9 से शाम 4 तक का किया गया है। जिसके बाद शाम 5 बजे तक वोट काउंटिंग होगी। वहीं चुनाव नामांकन के लिए 22 सितंबर अंतिम तिथी होगी। वहीं चुनाव संविक्षा 23 सितंबर को होगा। नामनिर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तिथी 27 सितंबर होगी। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की 1 सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल को निर्वाचि पदाधिकारी बनाया।
बता दें कि जेडीयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। तनवीर अख्तर हाल ही में कांग्रेस से जनता दल यूनाइटेड (JDU) में आए थे औऱ उनका कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक था। तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे। 9 मई 2021 को तनवीर अख्तर की के निधन के बाद कोरोना संक्रमण की वजह से खाली हुए सीट पर चुनाव नहीं कराया जा सका था। आपको यह भी बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की एक सीट के अलावा पश्चिम बंगाल, आसाम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की एक-एक और तमिलनाडु की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तिथि की घोषणा की।