Bihar Panchayat Chunav 2021 : नालंदा में मतदाताओं में उत्साह, बड़ी संख्या में वोटर्स पहुंच रहे मतदान केन्द्र, गिरियक और थरथरी प्रखंड में डाले जा रहे वोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में आज से शुरू हुए पंचायत निर्वाचन को लेकर सुबह से मतदान केंद्रों में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। जिले के गिरियक और थरथरी प्रखंड में मतदान हो रहा है । मतदान को लेकर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करते देखे जा रहे हैं । गांव की सरकार बनाने की दिशा में मतदाताओं के प्रति काफी उत्साह है और लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उमड़ पड़े हैं मतदान केन्द्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इससे स्पष्ट होता है कि लोग अपने गांव में एक बेहतर सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।

मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पहली बार पंचायत चुनाव में इवीएम मशीन से मतदान हो रहा है। ऐसे में मतदाता भी काफी खुश होकर जा रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। पंचायत चुनाव के तहत नालंदा जिले के गिरियक और थरथरी प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

गिरियक के 7 पंचायतों के 89 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं जबकि थरथरी के सात पंचायतों में 101 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि मतदान की धीमी गति की वजह से कुछ लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही ।

जिला प्रशासन भी वोटिंग कराने को लेकर सजग है। कहीं कोई चूक या लापरवाही न  हो इसके लिये जिलाधिकारी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। डीएम योगेंद्र सिंह स्वयं बूथों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वोटिंग के दौरान वो गिरियक प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकरा के बूथ संख्या एक दो तीन चार पर पहुंचे और वहां अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी देिये।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article