बिहार पंचायत वोटिंग: चुनाव का दूसरा चरण संपन्न, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में पंचायत चुनाव, वोट देने पहुंची सबसे ज्यादा महिला मतदाता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज संपन्न हो गया। जिसमें 34 जिलों के 48 प्रखंडों में पंचायत चुनाव वोटिंग की गई। इस वोटिंग में अब कुल 70805 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। आज 9686 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न किया गया।

वहीं दूसरे फेज की मतगणना 1 और 2 अक्टूबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने अस बात की जानकारी देते हुए बताय़ा कि बिहार पंचायत चुनाव वोटिंग के दूसरे चरण में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है। आज जितिया पर्व होने के बावजूद मतदान केंद्रों पर महिलाओं ने मतदान किया। वहीं बिहार में दूसरे चरण में औसतन 55.02 फीसदी मतदान किय़ा गया है।

Share This Article