बिहार पंचायत चुनाव : शेखपुरा में बैलेट पेपर लेकर भागे अपराधी, अरवल में दो गुटों में झड़प, मुंगेर से इवीएम खराब होने की शिकायत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क. बिहार पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का मतदान आज जारी है। इस चरण में 58 प्रखंडों के लिये वोट डाले जा रहे हैं। आज प्रदेश के सभी जिलों में मतदान हो रहा। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे। हालांक कोई-कोई बूथ से मारपीट और कहीं से मतदान में रूकावट की भी खबरें सामने आ रही है। एक खबर शेखपुरा से आ रही है, जिसके अनुसार अपराधियों ने बैलेट पेपर ही लूटकर फरार हो गये हैं। मामला गब्बे पंचायत बूथ संख्या 21 की है। अपराधियों ने यहां पंच और सरपंच के बैलेट पेपर ही लूट लिये और फरार हो गये। घटना के बाद एसडीएम ने सरपंच व पंच पद के मतदान को रद्द करने की सिफारिश की। इधर अरवल में मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी। करपी के बलन बिगहा बूथ नंबर 138 पर यह घटना घटी है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंचकर मामले को संभाला।

इसके अलावा नालंदा के एकंगर सराय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भानु बिगहा बूथ संख्या 91 व 92 पर मारपीट की जानकारी सामने आयी है। वैशाली में भी पुलिस और समर्थकों के बीच कहासुनी हो गयी। बिदुपुर प्रखंड के शीतलपुर कमालपुर पंचायत में मतदान केंद्र संख्या 176 पर पोलिंग एजेंट का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया जिसे लेकर विवाद छिड़ गया और वोट बहिष्कार किया जाने लगा। मोतिहारी में बूथ पर एक हादसा हो गया। यहां पताही प्रखंड के बखरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चम्पापर के मतदान केंद्र संख्या 159 पर मतदान कर्मी वंशीधर राम उम्र 56 वर्ष की मौत हृदय गति रुक जाने से हो गयी। मुंगेर के एक बूथ पर इवीएम खराब होने की शिकायत मिली, जिससे एक घंटा तक मतदान बाधित रहा। मामला हवेली खड़गपुर में बैजलपुर पंचायत का है। यहां प्राथमिक विद्यालय बोखरा मतदाता केन्द्र संख्या 108 पर पंचायत समिति पद का इवीएम खराब हो गया, जिससे एक घंटे तक मतदान बाधित रहा।

 

Share This Article