Bihar Panchayat Chunav Result 2021 : लखीसराय में काउंटिंग सेंटर पर लाठीचार्ज, मुंगेर में बहू ने सास को दी पटखनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच पंचायत चुनाव के छठे चरण की मतगणना जारी है। 37 जिलों के 57 प्रखंडों में 3540 पदों के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था। अब तक रिजल्ट में भारी उलटफेर दिख रहा है। अररिया में सिकटी के विधायक विजय कुमार मंडल के भाई मुखिया का चुनाव हार गए हैं। वहीं, कई जिलों में भी लोगों ने पुराने मुखिया को हराकर नए लोगों को चुना है। मुंगेर में बहू ने सास को पटखनी दी है।

लखीसराय में काउंटिंग सेंटर पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पॉलिटेक्निक कॉलेज के मतगणना केंद्र पर मुखिया उम्मदवार के समर्थकों के द्वारा हंगामा करने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

मुंगेर में पंचायत चुनाव में बहू ने सास को पटखनी दी है। हालाकिं लकी ड्रॉ के माध्यम से परिणाम आया। लकी ड्रॉ में पर्चा बहू के नाम का निकला। धरहरा प्रखंड की बाहा चौकी वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य के पद के लिए 2 प्रत्याशी सास और बहू ही चुनाव मैदान में थीं। दिलचस्प पहलू यह है कि मतगणना के बाद दोनों का परिणाम टाई हो गया। 288 मत में दोनों को मतदाताओं ने 144-144 मत दे दिया था। मजदूर को बुलाकर पर्चा निकलवाया गया तो बहू सुनीता देवी के नाम से पर्चा निकला और सास हार गई।

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड की 12 पंचायतों के परिणाम घोषित हो गये। 12 पंचायतों में मातृत्व पंचायत के निर्वर्तमान मुखिया ने अपनी बचाई कुर्सी। बाकी अभी 10 पंचायतों में नए चेहरे मुखिया प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।
लखीसराय की बालगुदर पंचायत से बाहुबली अनिल कुमार सिंह ऊर्फ मखरू सिंह अपने रिश्तेदार सरहज व निवर्तमान मुखिया कुसुम देवी से 1700 वोट से जीत दर्ज की है।
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर की जटौलिया पंचायत से मनटुन कुमार चौधरी मुखिया का चुनाव जीत गए हैं। सवहीं, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर की कोरीगावा पंचायत से अर्चना सिंह विजयी रहीं।

किशनगंज के करूआमनी पंचायत से निवर्तमान मुखिया अब्दुल मजीद मुखिया की कुर्सी बचाने में सफल रहे। इनको दुबारा जीत मिली है। मनगुरा पंचायत से मुखिया पद पर परनाहिदा परवीन ने जीत दर्ज की है. वही दहीभात पंचायत से मुखिया पद पर रुखसार खातून जीत मिली है।

Share This Article