बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट : नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद के भाइ जीते, भाजपा विधायक की बहन सुधा देवी की बहन चुनाव हारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद के भाइ ने मुखिया पद पर चुनाव जीत लिया है.वहीं सीतामढ़ी में बैरगनिया प्रखंड की मुसाचक पंचायत में भाजपा विधायक की बहन सुधा देवी चुनाव हार गयी
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के चकपहाड पंचायत में निक्की गिरी ने निवर्तमान मुखिया को हरा कर कब्जा जमाया। वहीं सोंगर पंचायत से रंजीत पासवान ने निवर्तमान मुखिया को हराया और निकसपुर पंचायत में संजू सक्सेना ने भी निवर्तमान मुखिया को हराया है।
मुजफ्फरपुर: वीरपुर से निवर्तमान मुखिया याचना शाही को जीत मिली है. जनता ने फिर एक बार उनपर भरोसा जताया है.
मुजफ्फरपुर: चतुरसी पंचायत में निर्वतमान मुखिया की हार
मुजफ्फरपुर: चतुरसी पंचायत से मुखिया पद पर दीवाकर कुमार विजयी. निवर्तमान मुखिया को हराया.
मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड की पैगंबरपुर पंचायत से मुखिया पद पर प्रियंका कुमारी की हुई जीत वर्तमान मुखिया हारी, पैगंबरपुर क्षेत्र संख्या 1 से पंचायत समिति सदस्य पद पर अमित कुमार की हुई जीत। चतुर्सी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर नीतू कुमारी की हुई जीत
इधर बेगूसराय जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र चौधरी क्षेत्र संख्या 26 से चुनाव हार गये हैं। पुष्पा कुमारी विजय घोषित हो गये। जिला परिषद क्षेत्र संख्या से 26 से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रतन सिंह 176 वोट से चुनाव हार गए, चंदन कुमार सिंह चुनाव जीत गए।

Share This Article