NEWSPRडेस्क। बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 में नामांकन करने वाले 16 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र रद्द कर दिया गया है। बता दें कि जिन अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया है उनमें दस वार्ड सदस्य, चार वार्ड पंच, एक पंचायत समिति सदस्य और एक मुखिया प्रत्याशी शामिल हैं। हालांकि चार ऐसे अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया हुआ है जो दो सेट में नामांकन दाखिल किये थे। उनका एक सेट आवेदन रद्द हुआ है जबकि दूसरा सेट आवेदन सही पाया गया है।
इस कारण नामांकन हुआ रद्द :बता दें कि पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वाली शाहजहां खातून के प्रस्तावक के सरकारी नौकरी में रहने की वजह से नामांकन रद्द किया गया है। तो वहीं मखदुमपुर पंचायत की वार्ड संख्या 13 से नामांकन करने वाली सदस्य सुमन देवी और डिहुरा पंचायत की वार्ड संख्या 13 से वार्ड पंच से नामांकन दाखिल करने वाली राधा देवी का नामांकन जाली जाति प्रमाण पत्र लगाने की वजह से रद्द किया गया है। इसके साथ ही महिला के लिए आरक्षित सीट से नामांकन करने वाले संजय मांझी का नामांकन रद्द किया गया है।
इन प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द : पंचायत की मुखिया उम्मीदवार शाहजहां खातून, मखदुमपुर पंचायत की वार्ड संख्या 13 से वार्ड सदस्य उम्मीदवार सुमन देवी, दिघौरा पंचायत की वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य उम्मीदवार कुसुम देवी व सविता देवी, पंचायत की वार्ड 11 से पंच उम्मीदवार मीरा देवी, पलुहड़ पंचायत की वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य उम्मीदवार संजय मांझी, डिहुरा पंचायत की वार्ड संख्या तीन के पंच उम्मीदवार मुंगीया देवी, वार्ड संख्या 13 के पंच उम्मीदवार राधा देवी, नोनी पंचायत की वार्ड संख्या 7 के पंच उम्मीदवार रामप्रीत यादव व वार्ड संख्या 12 के पंसस उम्मीदवार लालबाबु मांझी, चैता पंचायत की वार्ड संख्या 9 की वार्ड सदस्य उम्मीदवार प्रियंका देवी और जलालपुर पंचायत की वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य उम्मीदवार राजरानी देवी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है।