NEWSPR डेस्क। बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। बता दें कि कुल 10 जिलों के 24 ब्लॉकों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो अभी भी जारी है। शाम 5 बजे तक सभी ब्लॉकों में मतदान जारी रहेगा। बता दें कि कुल 2,119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल 15,328 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है। तो वहीं इनमें से 858 सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशियों को चुन लिया गया है। वहीं 72 सीटों के लिए नामांकन भरा ही नहीं गया। बता दें कि कुल उम्मीदवारों में से 8093 महिला प्रत्याशी हैं। शेष पुरुष प्रत्याशी पंचायत चुनाव में उम्मीदवार हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे मतदान : पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। ऐसे में जिलों में पदस्थापित बल से ही सुरक्षा के इंतजाम करने होते हैं। इसको लेकर डीआईजी ने तीन जिलों में चुनाव के दौरान बलों की उपलब्धता को लेकर एसपी के साथ बैठक कर चुके हैं. बता दें कि चुनाव के मद्देनजर दूसरे जिलों से भी पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। डीआईजी सुजीत कुमार की मानें तो तीनों जिलों के एसपी को पहले ही निरोधात्मक कार्रवाई करने और अपराधियों से थानों पर हाजिरी लगवाने का निर्देश जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही कोरोना नियमों का पालन है जरूरी।