NEWSPR डेस्क। नालंदा में पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया है। नालंदा जिले के गिरियक और थरथरी प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव हुआ था जिसको लेकर बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज प्रांगण में मतगणना का काम शुरू किया गया। मतगणना को लेकर दोनों प्रखंडों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है और प्रत्येक मतगणना को लेकर 6-6 टेबल बनाए गए हैं।
मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था बना रहे हैं इसके लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं इसके अलावा विधि व्यस्था को लेकर भी पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। चुनाव परिणाम के बाद किसी प्रकार के चुनावी जुलूस या जीत का जश्न मनाने पर रोक लगा दिया गया है। वही बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज मतगणना केंद्र पर 8:00 बजे से मतों की गिनती होनी थी लेकिन 10:00 बजे तक गिनती का कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिसके कारण प्रत्याशि काफी नाराज दिख रहे है
रिपोर्ट- ऋषिकेश, संवाददाता, नालन्दा