बिहार पंचायत चुनाव: पहले दिन 393 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन ,367 ने ऑफलाइन तो 26 ने किया ऑनलाइन

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। बता दे की बिहार पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी थी। पहले दिन 393 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। बता दे की शाम छह बजे तक ऑफलाइन 367 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि ऑनलाइन 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
आपको ये भी बता दे की छह पदों के लिए चुनाव होना है। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं। राज्य में पंचायत चुनाव को 11 चरणों में पूरा करने का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया है। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं। 8 सितंबर तक ही नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। और नामांकन पत्रों की जांच 11 सितंबर तक होगी। वहीं, 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। 13 सितंबर को ही सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। बता दे की पहले चरण में 24 सितंबर को मतदान होना है। बता दे की किन 10 जिलो के इन प्रखंडो में होगा चुनाव संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा।

Share This Article