NEWSPR डेस्क। नामांकन के आखरी दिन मुखिया प्रतियाशी प्रिंस विक्टर पूरी तैयारी के साथ रानीगंज में अपना पर्चा भरा। उसके उपरांत उन्होंने बताया कि अफवाह ये उड़ाई जा रही थी कि मुझपर वारेंट है और मेरी गिरफ्तारी होगी। लेकिन ये सब अफवाह है मैंने जमानत करा लिया था। साजिश के तहत मेरा पहला नामांकन रद्द कर दिया गया है।
पांच बार बगुलाहा पंचायत में मुखिया का पद संभाला चुके प्रिंस विक्टर ने बताया कि मैंने जो विकास का कार्य किया है उसका जवाब पंचायत की जनता वोट के माध्यम से देगी। बताया कि पंचायत में जिन रास्तों पर पैदल चलना मुश्किल होता था। उन रास्तों पर चार चक्का वाहन पहुंच रही है। फिर से जनता ने मौका दिया तो जितना भी कार्य बचा है उसे पूरा करूंगा। प्रिंस विक्टर ने बताया कि मैं अपने पंचायत को पूरे बिहार में एक मॉडल की तरह बनाऊंगा।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट…