NEWSPR डेस्क। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा पटना जिला अंतर्गत पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत दुल्हिनबाजार एवं बिहटा का भ्रमण कर नामांकन सहित चुनाव की संपूर्ण व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया गया। इस क्रम मे जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल, डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह , मतगणना केंद्र, सहित कई अन्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर चुनाव के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु पूरी सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पटना जिला अंतर्गत तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की कार्यक्रम विवरण निम्नवत है-
नॉमिनेशन की प्रारंभ तिथि 25 सितंबर
नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर
संवीक्षा की तिथि 4 अक्टूबर
अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर
मतदान की तिथि 20 अक्टूबर
मतगणना की तिथि 22 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर।
दुल्हिन बाजार में कुल मतदाताओं की संख्या 93532 है जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 48700 तथा महिला मतदाता की संख्या 44832 है। दुल्हिन बाजार अंतर्गत पंचायतों की कुल संख्या 14, पंचायत समिति की संख्या 17, जिला परिषद की संख्या 2, वार्ड की संख्या 175 है। दुल्हन बाजार में कुल मतदान केंद्र की संख्या 181 है जिसमें मूल मतदान केंद्र की संख्या 175 , सहायक मतदान केंद्र की संख्या 6 तथा भवनों की संख्या 136 है। विद्यालय में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 140 तथा गैर विद्यालय मतदान केंद्रों की कुल संख्या 41 है। गैर विद्यालय अंतर्गत पंचायत भवन मे 4 , आंगनवाड़ी केंद्र में 11, सामुदायिक भवन में 24 मनरेगा भवन में 1, ग्राम सेविका भवन में 1है। आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 2 है जिसमें मध्य विद्यालय लाला भदसारा पश्चिमी भवन उत्तरी भाग तथा मध्य विद्यालय लाला भदसारा उत्तरी भवन मध्य भाग है । क्लस्टर की संख्या 14, पीसीसीपी की संख्या 98, सेक्टर की संख्या 14 ,जोन की संख्या 3 तथा सुपर जोन की संख्या 1 है। वाहन अधिग्रहण हेतु चयनित स्थल लाला भदसारा स्टेडियम तथा ईवीएम कमिश्निंग कार्यस्थल वंशीधारी हाई स्कूल भरतपुरा (उलार ) है।
दुल्हिन बाजार मे नामनिर्देशन का कार्य 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पूर्वाह् 11:00 बजे से 4:00 बजे अपराह् तक निम्नवत होंगे।
मुखिया हेतु प्रखंड कार्यालय दुल्हिन बाजार प्रथम तल सभा कक्ष।
सरपंच हेतु सीडीपीओ कार्यालय प्रथम तल।
पंचायत समिति सदस्य हेतु मनरेगा कार्यालय प्रथम तल।
ग्राम पंचायत सदस्य हेतु प्रखंड कार्यालय भूतल उत्तरी भाग।
ग्राम कचहरी पंच हेतु प्रखंड कार्यालय भूतल दक्षिणी भाग में नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बिहटा प्रखंड का भ्रमण कर पंचायत चुनाव की तैयारी हेतु संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। बिहटा प्रखंड अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 148544 है। बिहटा मे पंचायतों की कुल संख्या 22 है जिसमें जिला परिषद सदस्य 3, पंचायत समिति सदस्य 29, मुखिया 22, सरपंच 22 ,वार्ड सदस्य 293 ,पंच 293 है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 295 है जिसमें मूल मतदान केंद्र 293 तथा सहायक मतदान केंद्र 2 है। मतदान केंद्र के भवनों की संख्या 203 है जिसमें विद्यालय भवन में मतदान केंद्रों की संख्या 224 तथा गैर विद्यालय भवन में मतदान केंद्रों की संख्या 71 है। आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 2 है। सेक्टर की संख्या 22 पीसीसीपी की संख्या 189 जोन की संख्या 5 क्लस्टर की संख्या 22 है।
जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर, अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पटना निर्वाची पदाधिकारी दुल्हिनबाजार