पहले चरण में बाढ़ मुक्त इलाकों में होंगे पंचायत चुनाव- पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि पहले चरण में बाढ़ मुक्त क्षेत्रों में ही चुनाव करवाए जाएंगे। इसके साथ ही सभी कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह चुनाव पारदर्शिता से करवाएगी। चुनाव में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न के बराबर होगी। बता दें कि राज्य में इस साल छह लाख से अधिक मतदानकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सरकारी कार्यालयों में तैनात कर्मियों की सूची एकत्र की जा रही है। ताकि अलग-अलग बूथों पर उनकी तैनाती की जा सके।

अगले महीने के  20 सितंबर से राज्य में पंचायत चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 20 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 24 सितंबर, तीसरे चरण का मतदान 4 अक्टूबर, चौथे चरण का मतदान 8 अक्टूबर, पांचवें चरण का मतदान 18 अक्टूबर, छठे चरण का मतदान 22 अक्टूबर, सातवें चरण का मतदान 31 अक्टूबर, आठवें चरण का मतदान 07 नवंबर, नौवें चरण का मतदान 15 नवंबर और दसवें व अंतिम चरण का मतदान 25 नवंबर को संपन्न होगा।

Share This Article