बिहार पंचायत चुनाव को लेकर नवादा में हथियारों का सत्यापन, 25 से 28 अगस्त तक होगा सत्यापन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा में पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक कवायद जारी है। इसी क्रम में वारिसलीगंज थाना परिसर में बुधवार से चल रहे प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्रधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। चुनाव के समय हमेशा से प्रशासन द्वारा लाइसेंसी शस्त्र धारियों के सत्र का सत्यापन कराया जाता है। ताकि उन्हें इलाके में मौजूद शस्त्रों की संख्या के साथ उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

इसके साथ ही कई लाइसेंस धारी अपने शस्त्र को लेकर वारिसलीगंज थाना पहुंचे। जहां अंचलाधिकारी प्रेम कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कई शस्त्रों का सत्यापन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार 25 से 28 अगस्त तक सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक लाइसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन करना है। साथ ही संलग्न विहित सत्यापन प्रपत्र में प्रतिवेदन शस्त्र शाखा नवादा को उपलब्ध कराना है।

सत्यापन के दौरान अनुज्ञप्तिधारी की शस्त्र संख्या, अनुज्ञप्ति संख्या, कारतूस के साथ-साथ अनुज्ञप्ति की वैधता की स्थिति का भी सत्यापन किया जा रहा है। अनुज्ञप्ति की वैधता अवधि समाप्त होने पर शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को अविलंब अनुज्ञप्ति का नवीकरण कराने हेतु सलाह दिया जा रहा है। शस्त्र सत्यापन के दौरान कोविड -19 के गाइडलाइन का अनुपालन भी किया जा रहा है।

नवादा में दिनेश कुमारी की रिपोर्ट

Share This Article