NEWSPR डेस्क। खगड़िया तीसरे चरण का मतगणना शुरु हो चुका है ,लेकिन यहां ड्यूटी पर तैनात मतगणना कर्मियों ने असंतोष जाहिर किया है। उन्हे दी गई भोजन से नाराजगी है। मतगणना कर्मियों का कहना है कि उन्हे खाने में पूरी और सब्जी दी गई है, जो सड़ा हुआ है। खाने से बदबू आ रहा है। इससे काम कर रहे लोगों में नाराजगी है। मतगणना कर्मियों का कहना है कि 12 घंटे की उनकी ड्यूटी है, इस तरह का खाना खाकर ड्यूटी करना संभव नहीं है। इस तरह के खाना खाने से वे बीमार हो जायेंगे और मतगणना के बदले जो पैसे मिलेंगे उससे अधिक इलाज में खर्च हो जायेगा।