NEWSPR डेस्क। पटना में कृषि कानूनों के खिलाफ महागठबंधन का जुलूस निकाला गया है। सोमवार को 11 बजे भारत बंद कार्यक्रम के तहत महागठबंधन का संयुक्त जुलूस बुद्ध स्मृति पार्क से निकला। इस जुलूस में सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले कानूनों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
आप देख सकते तस्वीरों में भाकपा, कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता एक साथ जुलूस निकाल कर नारेबाजी कर रहे। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे। इसके साथ ही महंगाई के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे। पटना के स्मृति पार्क से डाकबंगला चौराहा पहुंचे महागठबंधन समर्थक, जिसमें तेजस्वी यादव फिलहाल शामिल नहीं हैं। तेजस्वी यादव इस वक्त बिहार में नहीं हैं। वह दिल्ली में हैं शायद इसलिए जुलूस में शामिल नहीं है। इसके अलावा लगभग राजद, भाकपा, कांग्रेस के कार्यकर्ता पटना के डाकबंगला चौराहे पहुंच गए हैं।
तेजस्वी यहां नहीं लेकिन बंद का पूरा समर्थन
वहीं राजद कार्यकर्ता का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर तो वहीं दूसरी तरफ 1 साल से किसान प्रदर्शन कर रहे। उन्हें किसानों का कोई ख्याल नहीं है। राजद बिहार के सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। किसानों के साथ राजद समेत सभी विपक्ष पार्टी खड़ी है। सरकार से तीनों बिल को खारिज करने की मांग तब तक करेंगे जब तक सरकार किसानों की मांग न सुन ले। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यहां नहीं है लेकिन बंद का पूरा समर्थन कर रहे।
किसान के समर्थन में खड़े कई लोग
डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे जुलूस में महिलाएं, बच्चे समेत हजारों के तादाद में लोग शामिल है। लोग हाथों में पोस्टर लिए लगातार किसान कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्हें रद्द करने की मांग कर रहे।
बंद समर्थक बसों में कर रहे तोड़फोड़
पटना जंक्शन से लेकर कई इलाकों में समर्थक कर रहे सड़क जाम। इसके साथ ही बसों पर भी चला रहे लाठियां। तस्वीरों में देख सकते हैं। कैसे राजधानी में बंद समर्थक जुलूस के साथ निकले हैं। तमाम विपक्षी पार्टियों ने आज उनको समर्थन दिया है। पटना जंक्शन गोलंबर पर बंद समर्थक उतरे हुए हैं गाड़ियों को बंद करा रहे हैं, लोगों से बदसलूकी की जा रही है और जबरन प्रदर्शन करके जो यातायात है उसे बाधित कर रहे हैं।
1 साल से चल रहा किसान आंदोलन
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 2020 में तीन कृषि कानून को काला कानून करार देते हुए 1 साल से किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारत बंद बुलाया गया है। सभी किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग लगातार कर रहे लेकिन सरकार जिद पर अड़ी उनकी मांगें लगातार अनसुनी कर रही। वहीं भारत बंद को लगभग सभी विपक्षी पार्टिय़ों का समर्थन मिला है। बिहार के पटना समेत सभी जिलों में आज बंद को लेकर जोरदार प्रदर्शन चल रहा।