बिहार में पेट्रोल 100 के पार , जनता की टूट रही कमर लेकिन सोई है राज्य और केंद्र सरकार

Patna Desk

बिहार के 13 जिलों में पेट्रोल 100 रुपए के पार गया है l आपके जिले में क्या है रेट ये आप भी जान लीजिये, बाकि नीतीश सरकार का धन्यवाद की उन्होंने अथक मेहनत और प्रयासों से पेट्रोल के रेट का विकास भरपूर कर दिखाया है l

महंगाई के दौर में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इधर गुरुवार को एक बार फिर से पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है इसी के साथ साथ ही पेट्रोल की कीमत में बिहार के कई जिलों में अब 100 के पार चला गया है आपको बता दूं कि बिहार के 13 जिलों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चला गया है वहीं कई ऐसे जिले हैं जहां पर पेट्रोल के दाम अब भी 100 से नीचे है।

100 के पार वाले जिले बिहार के कुछ ऐसे जिले हैं जहां पर पेट्रोल के भाव अवसर पर हूं पर पहुंच गए हैं इसमें 

अररिया – 100.53, बांका- 100.09, भागलपुर – 100.79 पूर्वी चंपारण – 100.20 जमुई -100.51 कैमूर -100.21 कटिहार -100.36 किशनगंज -100.60 लखरीसराय – 100.08 मुंगेर – 100.08 सीतामढ़ी- 100.02 सुपौल – 100.03 पश्‍चिम चंपारण- 100.76 है ।

99 रुपये से ऊपर वाले जिले

अरवल – 99.25

औरंगाबाद – 99.42

भोजपुर – 99.58

बक्‍सर – 99.81

दरभंगा- 99.62

गया- 99.39

गोपालगंज – 99.89

जहानाबाद- 99.13

खगडि़या – 99.07

मधेपुरा – 99.53

मधुबनी- 99.88

मुजफ्फरपुर -99.34

नालंदा – 99.28

नवादा – 99.61

पटना -99.29

पूर्णि‍या – 99.83

रोहतास -99.99

सहरसा – 99.46

सारण – 99.23

सीवान- 99.76

शेखपुरा – 99.93

शिवहर – 99.90

वैशाली – 99.25

यह सभी कीमते थोड़ी ऊपर निचे हो सकती है ।

Share This Article