रानीतालाब थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
दिनांक 10 सितम्बर 2025 की रात रानीतालाब थाने को सूचना मिली कि ग्राम काब निवासी महेश मोची उर्फ नाथून मोची, पिता-स्व. शिवमंगल मोची, अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र छिपाकर रखे हुए हैं।
सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना श्री भानू प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की और मौके से अभियुक्त को हथियारों के साथ दबोच लिया।
बरामद हथियार और कारतूस
देशी कट्टा – 01
सिंगल शॉर्ट फायर 0.315 बोर रायफल (मैस्कट) – 01
0.315 बोर के जिंदा कारतूस – 09
0.315 बोर के मिस फायर कारतूस – 03
गिरफ्तार अभियुक्त महेश मोची उर्फ नाथून मोची को मौके से ही हिरासत में लिया गया।
इस मामले में रानीतालाब थाना कांड संख्या-350/25, दिनांक-11.09.2025 दर्ज करते हुए अभियुक्त के खिलाफ धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।