NEWS PR DESK- बिहार पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने एक बार फिर राज्य का मान बढ़ाया है. वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई पुलिसकर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है
गैलेंट्री अवार्ड (वीरता पदक): इस साल बिहार पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी सहित तीन सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबलों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.
बाबू राम (IPS)
साकेत सौरभ (SI)
राम राज सिंह (SI)
तारबाबू यादव (SI)
संजय कुमार चौधरी (कांस्टेबल)
सुरेंद्र पासवान (कांस्टेबल)
विकास कुमार (कांस्टेबल)