BIG BREAKING- नेपाल के रास्ते तीन संदिग्ध आतं/की घुसे बिहार में सुरक्षा एजेंसी नें किया अलर्ट

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं। इनमें हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) शामिल हैं।

पुलिस ने तीनों आतंकियों के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गई हैं। इनके पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है। ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और तीसरे हफ्ते में नेपाल बॉर्डर से बिहार में दाखिल हुए। आशंका है कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है। सीमावर्ती जिले सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी बढ़ा दी गई है। भागलपुर और अन्य जिलों में भी अलर्ट है जारी।

Share This Article