बिहार: पुलिस ने 6 शराब कारोबारियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब भी जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर के हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने देवधा गांव से 6 अवैध शराब कारोबारियों को दो बाइक समेत हथियार एवं गोली तथा 07 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा कि हसनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवधा गांव में अवैध शराब की खेप उतारी जा रही है।

सूचना पर पहुंचे हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल के चारों ओर घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर मौके से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब 180 ml की 1056 बोतल के साथ छह को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए 6 कारोबारियों को बारी बारी से तलाशी ली गई तो एक के पास से एक देशी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया।

हिरासत में लिए गए युवकों में देवधा गांव के सुधीर कुमार झा के पुत्र राजीव कुमार, रामकुमार झा के पुत्र चंदन कुमार झा, गणेश पासवान के पुत्र रूपेश कुमार, प्रभात कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार सकरपुरा पंचायत के पटोरी निवासी प्रमानन्द प्रमेश के पुत्र अभय कुमार एवं रोसड़ा थाना क्षेत्र के मेलकाना शाहपुर निवासी उदगार महतों के पुत्र पिन्टू कुमार शामिल है ।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर संवाददाता

Share This Article