NEWSPR डेस्क। नवादा के तपसीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने धमौल ओपी में पदस्थापित ड्राइवर रविंद्र चौधरी को टक्कर मार दी जिससे इनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जवान की मौत से पुलिस मेंस एसोसिएशन में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक रविंद्र चौधरी धमौल में देर रात पेट्रोलिंग गाड़ी चला रहे थे। जिस दौरान उन्हें शौच के लिए उन्होनें गश्त गाड़ी साइड में लगा दी और सड़क पार करने लगे। अचानक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें धक्का मार दिया और तेजी से आगे निकल गई। जिससे उनकी मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस के द्वारा तुरंत आनन-फानन में लेकर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर सुनते ही बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन में शोक की लहर दौड़ गई। संघ के जिला अध्यक्ष जयराम यादव, संजू कुमारी, अमित कुमार, संतोष कुमार नवल कुमार अनिल कुमार ने बताया कि उनके परिवार वाले को सूचना दे दी गई है। बहुत ही दर्दनाक मौत हुई है। हम लोग प्रार्थना करते हैं। भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले रविंद्र चौधरी सिपाही नंबर 230, जो नवादा जिले के धमौल ओपी में ड्राइवर पद पर तैनात थे। और ड्यूटी के दौरान ही शौच के लिए जाने के क्रम में रोड पार कर रहे थे। उसी दौरान कंटेनर गाड़ी ने धक्का मार दी। जिसके कारण इनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है।उनके पार्थिव शरीर को सलामी देने के बाद गांव पहुंचाया जाएगा।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट