शराब विनष्टीकरण के दौरान बिहार पुलिस के जवानों ने की शराब चोर, मामला हुआ कैमरे में कैद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब विनष्टीकरण के दौरान बिहार पुलिस के जवानों द्वारा शराब चोरी किए जाने का नजारा कैमरे में कैद हो गया। मुंगेर जिलाधिकारी के निर्देश पर न्यू पुलिस लाइन में शराब का विनष्टीकरण किया जा रहा था।

घटना मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस लाइन कि हैं जहां बुधवार को डीएम रचना पाटिल के निर्देश पर शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान 41 कांडों में जब्त 04 लाख रुपये के मूल्य के शराब का विनष्टीकरण किया गया। यह शराब पुलिस के 23 उत्पाद विभाग के 13 एवं रेलवे थाना जमालपुर के 05 कांडों में बरामद किया गया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 1106.36 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है। इसमें 26.06 लीटर देसी, महुआ चुलाई शराब, 870 लीटर और 209.66 लीटर विदेशी शराब के साथ ही 863 किलोग्राम महुआ फूल शामिल है। इन सभी शराब एवं महुआ फूल का बाजार में मूल्य 04 लाख 53 हजार 182 रुपये है।

आपको बता दे कि इस दौरान सभी शराब एवं महुआ फूल को पुलिस लाइन में जेसीबी से एक बड़ा गड्ढा करने के बाद उसमें डाल दिया। इसके बाद जेसीबी से शराब एवं महुआ फूल को नष्ट करने के बाद ऊपर से मिट्टी डालकर ढक दिया गया। लेकिन जहाँ एक ओर शराब का विनष्टीकरण किया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर सादे लिबास में पुलिस के जवान विदेशी शराब की चोरी करने में जुटे थे जिसका नजारा कैमरे में कैद हो गया।

इस दौरान सभी कांडों के अनुसंधानकर्ता और दंडाधिकारी के साथ ही उत्पाद विभाग एवं जिला पुलिस के कई पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे और सारा खेल उन सभी के नाक के नीचे हुआ।

Share This Article